Delhi Polls Of Poll: दिल्ली में 27 साल बाद आ रही भाजपा सरकार, नौ एग्जिट पोल में आप की विदाई!

दिल्ली विधानसभा को लेकर आए एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। 11 एग्जिट पोल में से नौ में बीजेपी की सरकार बन रही है। वही दो में आप की सरकार का अनुमान है। फाइनल नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।;

Update: 2025-02-05 16:14 GMT

Delhi Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो गई है। वोटिंग खत्म होने बाद शाम साढ़े छह बजे से एक्जिट पोल आने लगे हैं। यह एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की धड़कनें बढ़ाने वाली है। अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब नहीं पहुंच रही है। वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी खुश हो सकती है। बीजेपी अधिकांश एग्जिट पोल में सरकार बनाते दिख रही है। वहीं, कांग्रेस का भी खाता खुल रहा है। हालांकि यह एग्जिट पोल है। फाइनल रिजल्ट आठ फरवरी को आएंगे। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।

दरअसल, दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। बीते 10 सालों से यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। मैट्रिज के सर्वें में दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है। मैट्रिज के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, भाजपा को 35-40 सीटें मिलती दिख रही हैं। दिल्ली में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत होती है। तमाम एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिलती दिख रही हैं।

वहीं, टुडेज चाणक्य के सर्वे में दिल्ली के अंदर बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके मुताबिक बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिल रही हैं। कांग्रेस को ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। पोल डायरी में भी बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 42-50 सीटें मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी 18-25 सीटों पर सिमटती दिख रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद कुल 11 एग्जिट पोल आए हैं। 11 में से नौ एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार का अनुमान है। बीजेपी अगर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती है तो ऐसा 27 साल बाद संभव होगा।

पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, आप को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। बीजेपी को इससे पहले 1993 में बहुमत मिली थी, तब 49 सीटें जीती थी। इस दौरान बीजेपी ने तीन सीएम बनाए थे, इनमें मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज शामिल थीं।

गौरतलब है कि यह एग्जिट पोल के नतीजे हैं। पार्टी को कुछ वक्त के लिए खुश होने का मौका देती है। एग्जैक्ट नतीजे आठ फरवरी को आएगी। इससे पहले 2020 में जो एग्जिट पोल आए थे, वह गलत साबित हुए थे। 12 एग्जिट पोल में से सिर्फ एक का अनुमान सही साबित हुआ था। 

Similar News