जनरल कोच, महंगा बैग और बिना टिकट... सैफ अली खान केस में ऐसे भाग रहा था संदिग्ध
सैफ अली खान केस मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से सफर कर रहे थे। मुंबई पुलिस की टीम वहां पहुंचकर पूछताछ कर रही है।;
दुर्ग: आरपीएफ ने मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उसे सैफ अली खान के केस में गिरफ्तार किया है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। दुर्ग आरपीएफ ने मुंबई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने इसे मुंबई पुलिस की तरफ से मिले टावर लोकेशन के आधार पर अरेस्ट किया है। आरोपी का नाम आकाश कनौजिया है। उसे दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में रखा गया है। मुंबई पुलिस की टीम वहां पहुंच रही है, उससे पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को 12:24 बजे सहायक पुलिस निरीक्षक, जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी भेजी गई।
उस समय ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी। पोस्ट कमांडर दुर्ग ने तुरंत पोस्ट कमांडर राजनांदगांव को जानकारी दी और फोटो तथा टॉवर लोकेशन भेजी। लेकिन संदिग्ध को राजनांदगांव स्टेशन पर नहीं पकड़ा जा सका, दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया। ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर सामने के जनरल डिब्बा नंबर 199317/C में संदिग्ध को निरीक्षक एस.के. सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने पकड़ा।
संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि वही व्यक्ति है। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। मुंबई पुलिस की टीम आरोपी को लेने के लिए दुर्ग पहुंच गई है।
संदिग्ध आकाश कनौजिया के पास से Fast track का बैग भी बरामद हुआ है। संदिग्ध बिना टिकट के ट्रेन में था। हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले कहा नागपुर जा रहा हूं फिर कहा बिलासपुर जा रहा हूं। आरपीएफ की टीम ने कहा कि हमने कोई पूछताछ नहीं की है। मुंबई पुलिस ही आकर पूछताछ करेगी।
आरोपी का कहना था कि वह नानी के घर जा रहा है। हालांकि उसके पास टिकट भी नहीं मिला है।