Rule Change From 1st Oct: एक अक्टूबर से देश हो जाएंगे ये पांच बड़े बदलाव

Rule Change From Oct 1st: देश में एक अक्टूबर से पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव क्रेडिट कार्ड से लेकर सुकन्या समृद्धि योजना तक में देखने को मिलेगा।

Update: 2024-09-30 16:39 GMT

नई दिल्ली: मंगलवार से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही भारत में एक अक्टूबर से आपको पांच बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है। आपके एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक पर इस बदलाव का असर दिखेगा। साथ ही पीपीएफ अकाउंट को लेकर भी नियम बदलने वाले हैं। आइए आपको एक-एक कर पांच बड़े बदलाव के बारे में बताते हैं।

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में दिखेगा बदलाव

क्रेडिट कार्ड आज की तारीख में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड रूल में एक अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बदलाव के तहत एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर ऐप्पल प्रोडक्ट के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट के रिडम्पशन को एक प्रोडक्ट हर कैलेंडर तिमाही तक सीमित कर दिया है।

पीपीएफ खाते में भी दिखेगा बदलाव

इसके साथ ही एक अक्टूबर से पीपीएफ खाते में भी बदलाव देखने को मिलेगा। एक से अधिक पीपीएफ अकाउंट वाले लोगों पर एक्शन होगा। इसके साथ ही एक अन्य बदलाव यह दिखेगा कि खाता खोलने वाले नाबालिग की आयु जब तक 18 साल नहीं होगा, तब तक इससे पीपीएफ का ब्याज दर नहीं मिलेगा।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव

इसके साथ हर महीने की एक तारीख को एलपीजी गैंस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। एक अक्टूबर को सुबह छह बजे पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों तो बदलाव हर महीने हुए हैं लेकिन घरेलु सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

एटीएफ-सीएनजी और पीएनजी के भी बदलेंगे रेट

इसके साथ पेट्रोलियम कंपनियां एयर फ्यूल की कीमतों में भी एक अक्टूबर से बदलाव करती हैं। साथ ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होगा। एक अक्टूबर को नई कीमतें आ सकती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव

वहीं, एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के नियम में भी बदलाव होंगे। इसके तहत पहली तारीख से बेटियों के सिर्फ कानूनी अभिभावक ही ये अकाउंट संचालित कर सकते हैं। 

Similar News