लगा जैसे जंगल में आग लगी है... कैसे जयपुर हाईवे पर हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की चली गई जान
जयपुर में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर CNG ट्रक के धमाके से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई गाड़ियां जल गईं और 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे। आग ने 200 मीटर के इलाके को घेर लिया, लेकिन प्रशासन ने पेट्रोल और CNG पंप तक आग पहुंचने से पहले काबू पा लिया
नई दिल्ली:राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी। नेशनल हाईवे पर सुबह 5:20 बजे दो ट्रकों की टक्कर के बाद हुए धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लगभग 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जबकि 50 से अधिक लोग आग की चपेट में आ गए। इनमें से 42 लोग गंभीर रूप से जल गए, जिनमें कम से कम 7 की मौत हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर के दायरे में आग फैल गई। हादसे की वजह से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण एक CNG ट्रक था, जिसने नियंत्रण खोकर अन्य वाहनों को टक्कर मारी। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में ब्लास्ट हुआ, जिससे सड़क के दोनों ओर खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
घटना स्थल के पास एक CNG पंप और पेट्रोल पंप मौजूद था, लेकिन प्रशासन और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से आग को वहां तक पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया गया। दो किलोमीटर के इलाके को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे में पास ही खड़ी स्लीपर बस पूरी तरह से जल गई। कई लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। उसने बताया, "हमने अपनी आंखों के सामने 8-10 जले हुए लोगों को बाहर निकाला।" अग्निशमन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।