अचानक फूलने लगीं सांसें... सीवरेज की बदबू से जयपुर के कोचिंग सेंटर में 10 छात्र बेहोश, बवाल
जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सीवरेज की बदबू से इनकी तबीयत बिगड़ी है। इसके बाद वहां हंगामा मच गया है। बेहोश छात्रों की तबीयत में अब सुधार है।;
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में कोचिंग सेंटर में हादसा हुआ है। जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार देर शाम सीवरेज से बदबू आने लगी। सीवरेज की खतरनाक बदबू से 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी बेहोश हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कोचिंग क्लास बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर चल रही थी। इसी दौरान सीवरेज लाइन से भयंकर बदबू आने लगी। बदबू की वजह से छात्र छात्राएं में बेहोशी छाने लगी।
छात्रों को बेहोश होने के बाद कोचिंग की तरफ से तुरंत एंबुलेंस बुलाया गया। इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सभी को प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां सबकी स्थिति ठीक है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को पैरेंट्स भी वहां पहुंच गए। सभी अपने बच्चों का हाल जानने लगे।
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए महेश नगर एसएचओ कविता शर्मा ने कहा कि रीद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक बिल्डिंग में उत्कर्ष कोचिंग चलती है। दूसरी मंजिल के रूम नंबर 201 में क्लास चल रही थी। शाम को पौने सात बजे पढ़ाई के दौरान अजीब सी बदबू आने लगी। बदबू की वजह से क्लास में मौजूद छात्र बेहोश होने लगे। छात्रों को बेहोश होता देखकर क्लास में हड़कंप मच गया।
इसके बाद सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सभी बच्चों की स्थिति में सुधार है। बच्चों ने बताया कि अजीब बदबू आने के बाद हम सभी बेहोश हो गए। सूचना मिलने के बाद छात्र नेता निर्मल चौधरी भी वहां पहुंच गए। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई है। निर्मल चौधरी कोचिंग संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी। साथ कोचिंग सेंटर की जाएगी कि वहां मापदंड पूरे किए गए हैं कि नहीं।
डॉक्टर्स ने कहा कि बदबू की वजह से स्टूडेंट्स को सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत की थी। पांच छात्रों को एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहां इलाज चल रहा है।