घर में पत्नी और बेटी... थाने बुलाकर करा दी दूसरी शादी, उत्तर प्रदेश पुलिस का गजब का कारनामा!

UP News Today: कासगंज में एक युवक की पुलिस द्वारा जबरन दूसरी शादी करा दी गई। युवक पहले से ही शादीशुदा है और हरियाणा में काम करता है।

Update: 2024-12-17 15:43 GMT

कासगंज: उत्तर प्रदेश का कासगंज में युवक ने पुलिस पर जबरन दूसरी शादी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से उसकी पहली पत्नी और बच्ची परेशान हैं और पत्नी ने आत्महत्या की धमकी भी दी है। युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। मामला सोरों थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सोरों थाना क्षेत्र के एक युवक की जिंदगी में पुलिस की कथित दखलअंदाजी ने भूचाल ला दिया है। हरियाणा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इस युवक पर आरोप है कि पुलिस ने उसे जबरदस्ती दूसरी शादी के लिए मजबूर किया। इस घटना के बाद उसकी पहली पत्नी पांच साल की बेटी को लेकर मायके चली गई है और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। युवक ने कासगंज के एसपी से न्याय की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच सीओ कासगंज को सौंपी है।

यह पूरा मामला एक बीमार युवती के इलाज से शुरू हुआ। युवक और युवती दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। युवती के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती का इलाज करवाया। लेकिन युवती की मां ने उल्टा युवक पर ही अपनी बेटी के साथ अफेयर चलाने का आरोप लगाते हुए सोरों थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाया और बातचीत के बाद जबरन उसकी शादी उसी युवती से करवा दी, जिसके खिलाफ उसकी मां ने शिकायत की थी। यही नहीं, शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। युवक का कहना है कि पुलिस के कारनामों से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।

वहीं दूसरी शादी की खबर मिलते ही युवक की पहली पत्नी अपनी पांच साल की बेटी को लेकर मायके चली गई। वह बेहद दुखी है और आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। युवक का कहना है कि दूसरी शादी का पता होने पर पहली बीवी नाराज होकर 5 साल की बेटी को लेकर मायके चली गई है। साथ ही अब आत्महत्या करने की धमकी दे रही है।

युवक का कहना है कि वह बहुत परेशान है और एसपी से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। सीओ कासगंज अब इस मामले की जांच कर रहे हैं और आगे क्या होता है, यह देखना बाकी है। इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वाकई में पुलिस ने युवक पर दबाव बनाकर शादी करवाई? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

Similar News