PM Vidya Lakshmi Yojana: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा, मोदी कैबिनेट ने किया अप्रूव्ड

PM Vidya Lakshmi Yojana Begins: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इससे आठ लाख तक के लोन पर छात्रों को ब्याज पर तीन फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

Update: 2024-11-06 17:41 GMT

PM Vidya Lakshmi Yojana Ka Labh Kise Milega: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई है। मीटिंग सरकार मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। इसका फायदा छात्रों को एजुकेशन लोन मिलने वाला है। हायर स्टडी के लिए छात्रों को साढ़े सात लाख रुपए तक का लोन मिलेा। लोन पर भारत सराकर बैंकों को 75 फीसदी की गारंटी देगी। इसके साथ ही छात्रों को सब्सिडी भी दी जाएगी।

यही नहीं पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत जिन परिवारों के सलाना आय 8 लाख रुपए तक होंगे, उन्हें 10 लाख रुपए का लोन मिलेगा। साथ ही ब्याज पर तीन फीसदी का अनुदान भी मिलेगा। जबकि साढ़े चार लाख रुपए की आय वाले छात्रों को पहले से पूर्ण अनुदान मिल रहा है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत देश के 860 हायर एजुकेशन संस्थान के 22 लाख से अधिक बच्चे आएंगे। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने कहा कि इस योजना से मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करना है। आगे की पढ़ाई में पैसा कोई रुकावट नहीं बने। बताया जा रहा है कि यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विस्तार है।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत आठ लाख रुपए के लोन लेने पर आपको ब्याज पर तीन फीसदी की सब्सिडी मिलेगी।
  • वहीं, इसका लाभ उन्हीं परिवार के छात्रों को मिलेगा, जिनकी आय 8 लाख रुपए तक हो। साथ ही किसी सरकारी स्कॉलरशिप योजना का लाभ नहीं ले रहे हों।
  • 2024-25 से 2030-31 तक के इस योजना के लिए 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
  • अनुमान के अनुसार इससे 7 लाख से अधिक छात्रों को फायदा मिलेगा। 

Similar News