गलती का पश्चाताप करने पर भगवान हमें माफ कर देते हैं? प्रेमानंदजी महाराज ने बताया

आप अपनी जिंदगी में कोई गलती करते हैं तो क्या आपको पाश्चाताप से माफी मिल जाएगी। मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसे लेकर जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आप उस गलती को फिर से नहीं दोहराएंगे।;

Update: 2025-01-19 05:49 GMT

इंसान से जाने अनजाने में कई बार गलतियां हो जाती हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो उनकी गलतियों को बार-बार दोहराते हैं। ऐसा कहा जाता है कि आप अगर अपनी गलती पर पश्चाताप करते हैं तो भगवान आपको माफ कर देते हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या ऐसा सच में होता है। जीवन सूत्र बताने वाले प्रेमानंद महाराज जी के सामने एक ऐसा ही प्रश्न आया था। एक भक्त ने उनसे सवाल किया तो प्रेमानंद महाराज जी ने इसका जवाब दिया है।

प्रेमानंद जी से एक भक्त ने पूछा कि महाराज जी हमसे कोई गलती हो जाए और कुछ समय बाद हमें अपनी गलती पर पछतावा हो तो क्या भगवान हमें माफ कर देते हैं। प्रेमानंद जी महाराज इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पक्का। लेकिन यह पश्चाताप तभी माना जाएगा, जब आप उस गलती को दोहराए नहीं। आपसे जो गलती हुई है वह दोबरा नहीं हो। आप यह प्रण लें कि अब आप ऐसा नहीं करेंगे।

आप उस पश्चाताप को लेकर भगवान से प्रार्थना करें तो आपकी गलतिया भस्म हो जाएंगी। वह गलती साधारण होनी चाहिए। अगर अपराध बना है और वह असाधारण है तो आपको अनुष्ठान करना होगा। उन्होंने कई अनुष्ठान के नाम भी बताए हैं जो नीचे दिए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं।


प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि बड़े अपराध में मात्र प्रायश्चित से आपको माफी नहीं मिलेगी। साधरण गलती है तो माफी मिल जाएगी। गौरतलब है कि प्रेमानंद जी भक्ति मार्ग के संत हैं। अपने दरबार में आने वाले लोगों को जीवन जीने का तरीका बताते हैं। वह लोगों के बताते हैं कि आपका जीवन कैसे आनंदमयी होगा। 

Similar News