IIT बाबा पर क्या था पैरेंट्स का दबाव? झोले में रखते हैं सिर्फ चार चीजें

महाकुंभ 2025 ने आईआईटी बाबा की खोज की है। आईआईटी वाले बाबा को अखाड़े से निकाल दिया गया है। उन्होंने एक वीडियो में बताया है कि वह अपने झोले में क्या-क्या रखते हैं।;

Update: 2025-01-20 17:26 GMT

महाकुंभ 2025 में इस बार कई इंटरनेट सेंसेशन मिले हैं। उन्हीं में से एक आईआईटी वाले बाबा हैं, जिनका पूरा नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है। वह महाकुंभ 2025 में आकर छा गए हैं। सांसरिक मोहमाया और लाखों की नौकरी को त्याग कर अभय सिंह बाबा बने हैं। हालांकि वीडियोज वायरल होने के बाद वह विवादों में आ गए हैं, इसके बाद उन्हें अखाड़ें से निकाल दिया गया है। आईआईटी वाले बाबा कहते हैं कि हमने अपने पिता के विनाश के लिए टाइम लाइन तय कर दी है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आईआईटी वाले बाबा अपने साथ क्या रखते हैं।

दरअसल, हरियाणा के रहने वाले बाबा ने आईआईटी मुंबई से एविएशन में इंजीनियरिंग की है। हालांकि परिवार के लोग चाहते थे कि अभय सिंह आईएएस अफसर बने लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंजीनियरिंग करने के बाद अभय सिंह ने कुछ दिनों तक नौकरी की। इसके बाद वैराग्य धारण कर लिया है। बाबा बनने के बाद अभय सिंह अपने बैग में बस सिर्फ चार चीजें लेकर चलते हैं। वहीं, वैराग्य धारण करने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के नंबर को ब्लॉक कर दिया है। यह खुलासा अभय सिंह ने खुद ही एक टीवी इंटरव्यू में किया है।

आईआईटी वाले बाबा को शुरुआती दौर में उनके पैरेंट्स ने कहा था कि तुम पढ़ाई में अच्छे हो, इसलिए आईएएस की तैयारी कर लो। अभय सिंह ने जब इसके लिए मना किया तो पैरेंट्स ने कहा कि तुम नौकरी मत करना बस आईएएस की परीक्षा क्रैक कर लो। अभय सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि तब मैं उनलोगों की सोच पर आश्चर्यचकित होता था कि मैं सिर्फ दुनिया को दिखावे के लिए आईएएस की परीक्षा निकाल लूं।

पैरेंट्स के इन्हीं दबाव की वजह से अभय सिंह ने इंजीनियरिंग के बाद वैराग्य को चुन लिया। अब आईआईटी वाले बाबा अध्यात्म की बातें करते हैं। साथ ही धार्मिक मुद्दों पर उनकी अपनी राय है। एक वायरल वीडियो में अभय सिंह ने बताया है कि वह अपने झोले में क्या-क्या रखते हैं। अभय सिंह ने खुलासा किया था कि वह अपने झोले में एक बीड़ी का बंडल, ठंड से बचने के लिए कंबल, आईपैड और कुछ इत्र रखते हैं।

Similar News