साथ-साथ तय किए 1200 किमी, घर से 10 KM पहले हो गया 'खेल'; 'स्पेशल' बात जान पुलिस के उड़े होश

Saharsa News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। सहरसा जिले में पुलिस ने विशेष ट्रेन से आने वाली 116 लीटर शराब बरामद की।;

Update: 2025-03-21 17:05 GMT

सहरसा: बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद तस्कर शराब की तस्करी के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में पुलिस ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से सहरसा आने वाली स्पेशल ट्रेन में शराब लाई जा रही है। पुलिस ने टेम्पो से 116 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीओपी-02 के प्रभारी सनोज कुमार ने चांदनी चौक पर नजर रखी। उन्होंने देखा कि एक टेम्पो पर झोले, बैग और ट्रॉली रखे जा रहे हैं। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने टेम्पो को रोक लिया। कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके सात तस्करों को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान टेम्पो से 116 लीटर 250 एमएल विदेशी शराब मिली। जब्त की गई शराब में अलग-अलग मात्रा की बोतलें शामिल थीं। इसमें 47 बोतल (35.25 लीटर), 23 बोतल (17.25 लीटर), 49 बोतल (36.75 लीटर), 3 बोतल (2.25 लीटर) और 33 बोतल (24.75 लीटर) थीं।

पुलिस ने जिन सात तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं राहुल कुमार, राजेश यादव, अनिल यादव, नीरज कुमार, दिलखुश कुमार (बनगांव), रणधीर यादव (सिमरी बख्तियारपुर) और नीतीश कुमार (सलखुआ)। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, तस्कर शराब को अलग-अलग तरीकों से छुपाकर लाते हैं। वे बैग, झोले और ट्रॉलियों का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बार शराब को ट्रेन से लाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और तस्कर पकड़े गए।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। वे यह भी पता लगा रहे हैं कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस का कहना है कि वे शराब तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Tags:    

Similar News