सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहा था रिलायंस का तेल टैंकर, अररिया में चैंबर खुलते ही ड्राइवर को देखने लगी पुलिस

Araria News Today: उत्पाद विभाग की टीम ने अररिया के जोकीहाट में बड़ी कार्रवाई की है। एक रिलायंस टैंकलोरी से 3555 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। शराब सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी।

Update: 2024-12-18 14:47 GMT

अररिया: बिहार के अररिया में उत्पाद विभाग की टीम ने जोकीहाट टॉल प्लाजा के पास एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब एक रिलायंस कंपनी के तेल टैंकर में छिपाकर सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 3555 लीटर शराब बरामद हुई है। उत्पाद विभाग नेशनल परमिट के दुरुपयोग की जांच कर रहा है।

दरअसल, अररिया उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर टीम दो दिनों से विभिन्न जगहों पर तैनात थी। जोकीहाट टॉल प्लाजा के पास एक रिलायंस कंपनी के तेल टैंकर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में टैंकर के चैंबर में शराब के कार्टन छिपाकर रखे मिले।

टैंकर से कुल 5964 बोतलें निकाली गईं, जिनमें विभिन्न ब्रांड की 3555 लीटर विदेशी शराब थी। पकड़े गए दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। उत्पाद विभाग के अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का बड़ा खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जाने वाला है। उन्होंने आगे बताया कि सूचना को लेकर दो दिनों से टीम को अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया था। इसी क्रम में जोकीहाट टॉल प्लाजा के पास एक टैंकलोरी के आने पर उसको रोककर उनकी तलाशी ली गई तो टैंकलोरी के चैंबर में शराब का कार्टन छिपाकर रखा हुआ था।

उत्पाद विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि कैसे नेशनल परमिट का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी की जा रही थी। नेशनल परमिट पूरे देश में सामान ले जाने की अनुमति देता है। लेकिन तस्कर इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसा लगता है कि तस्कर टैंकर में तेल के साथ शराब छिपाकर बिहार ला रहे थे। उत्पाद विभाग अब इस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। वे यह जानना चाहते हैं कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। इससे शराब तस्करी के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Similar News