नालंदा में 4 साइबर ठग गिरफ्तार, 36 लाख कैश और सोना-चांदी बरामद

Bihar Cyber Crime: नालंदा पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। ये ठग लॉटरी और लोन के झांसे में लोगों से पैसे ठगते थे। इनके पास से 36 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने, 15 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और एक बाइक बरामद हुई है।

Update: 2024-12-05 13:01 GMT

Nalanda News: नालंदा पुलिस ने चार साइबर ठगों को धर दबोचा है। ये ठग लॉटरी और लोन के झांसे में फंसाकर लोगों से पैसे ठगते थे। इनके पास से 36 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के डम्बरबिगहा गांव में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया। इन ठगों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। ये ठग सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। केरल लॉटरी में इनाम और आसान लोन का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। लॉटरी रोजाना दोपहर 3 बजे खुलने और इनाम पाने के लिए ऑनलाइन पैसे जमा करने को कहते थे। लोन के लिए भी एडवांस फीस मांगते थे। पैसे मिलते ही ये अपना मोबाइल और वेबसाइट बंद कर देते थे।

पुलिस ने इनके घरों की तलाशी ली तो ठगी का पैसा, जेवरात और मोबाइल फोन मिले। छापेमारी में सदर डीएसपी, साइबर थाना के पुलिस अधिकारी और मानपुर थानाध्यक्ष शामिल थे। एसपी ने बताया कि ठगी के पैसों से ये लोग जेवरात और दूसरी चीजें खरीदते थे। इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। ये लोग बेरोजगार युवाओं को साइबर ठगी का तरीका सिखाते थे और उनसे कमीशन लेते थे।

गिरफ्तार ठगों में मानपुर थाना क्षेत्र के डमर बिगहा निवासी रोहित कुमार, नीतीश कुमार, दयानंद और परवलपुर थाना क्षेत्र के शिवचक निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 36 लाख 78 हजार 155 रुपये नकद, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 3 सिम कार्ड, 4 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के गहने और एक बाइक की है। पुलिस इनके नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News