Rewa Airport: बस 999 रुपए में मिलेगा हवाई जहाज का टिकट, एमपी को लोगों को मिला है यह बड़ा ऑफर

Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। इसकी शुरुआत हो गई है। नवंबर महीने से नियमित फ्लाइट की शुरुआत हो जाएगी।;

Update: 2024-10-20 17:37 GMT

रीवा: मध्य प्रदेश का विंध्य क्षेत्र भी अब हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। 450 करोड़ रुपए की लागत से बने रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से इसकी वर्चुअली शुरुआत की है। यह विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कह दिया है कि गरीब लोग भी हवाई जहाज में उड़ें, इसके लिए 999 रुपए में एयर टिकट मिलेगा। यह ऑफर एक महीने तक रहेगा।

सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे। रीवा एयरपोर्ट शुरू होने से विंध्य क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम आमजन को 999 रुपए में सस्ती विमान यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सीएम ने कहा कि विंध्य के उद्योगपतियों को निर्यात के लिये कंटेनर की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि माल भंडारण के लिए रीवा में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो बनाएंगे। साथ ही प्रदेश के हर जिले में सरकारी हवाई पट्टी बनाई जाएगी।

मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन, शिवपुरी और दतिया की हवाई पट्टी को विकसित कर हवाई अड्डा बनाया जाएगा। रीवा संभाग के जिलों में हम फूड इंडस्ट्री को विकसित करेंग। भोपाल से रीवा के बीच में एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। सीएम ने उद्घाटन के मौके पर रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई है।


दरअसल, रीवा मध्य प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के पहले ही विंध्यवासियों को दीवाली का बहुत बड़ा तोहफा दिया है। रीवा में एयरपोर्ट शुरू होने जाने से विंध्य के विकास के द्वार खुलेंगे और यहां की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। विंध्य में प्राकृतिक संपदा और विकास के हर संसाधन उपलब्ध रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रीवा के विकास में ताला लगा हुआ था। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा ध्यान न देने के कारण विंध्य का समुचित विकास नहीं हो सका। अब विंध्य के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा में 1993 में रेल की सुविधा भी नहीं थी। आज यहाँ एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। रीवा से भोपाल तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विंध्य के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पूरे विंध्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा। उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। विंध्य में कृषि और खनिज पर आधारित उद्योगों का तेजी से विकास होगा।

Similar News