झारखंड से बांका आया गिट्टी लोडेड 10 चक्का ट्रक, तिरपाल हटाते खुला मधेपुरा वाला राज, बिहार पुलिस हैरान
Banka News Today: बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मोतीहाट के पास एक गिट्टी ट्रक से 318 पेटी विदेशी शराब मिली। शराब की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है;
बांका: बिहार के बांका के बाराहाट में उत्पाद विभाग ने बड़ी शराब की खेप पकड़ी है। मोतीहाट के पास एक 10 चक्का ट्रक से 318 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। इस ट्रक में गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर दुमका से शराब लेकर मधेपुरा जा रहे थे।
दुमका से मधेपुरा जा रहा था ट्रक
उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिली थी कि दुमका से गिट्टी से भरा एक ट्रक मधेपुरा जा रहा है। इस ट्रक में गिट्टी के नीचे शराब छिपाई गई है। इस सूचना पर उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार और दरोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने बाराहाट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया।
318 पेटी विदेशी शराब बरामद
जैसे ही ट्रक चालक ने उत्पाद विभाग की टीम को देखा, वह भागने लगा। लेकिन टीम ने ट्रक और तस्करों को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गई। गिट्टी के नीचे तिरपाल में छिपाकर 318 पेटी विदेशी शराब रखी हुई थी। यह शराब 'रॉयल ब्लू' ब्रांड की थी। पकड़े गए तीनों तस्करों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
क्या कह रहे उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका सें गिट्टी लोडेड एक ट्रक मधेपुरा जा रहा है जिसमें गिट्टी के अंदर शराब भी लोड है। उन्होंने आगे बताया कि त्वरित कार्रवाई की गई। ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।