झारखंड से पानी की बोतल लेकर जा रहा था समस्तीपुर, हाईवे पर बेगूसराय पुलिस रोकी तो निकला 'असली माल'
Begusarai News: बेगूसराय पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। झारखंड से समस्तीपुर जा रही इस शराब को पानी की बोतलों के कार्टन के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था।;
बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय पुलिस ने नए साल से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। झारखंड से समस्तीपुर जा रही शराब पानी की बोतलों के नीचे छिपाई गई थी। पुलिस ने NH 31 पर एक पिकअप से 47 कार्टन शराब बरामद की। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। पिकअप चालक मुकेश सहनी गिरफ्तार। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने नाकाबंदी की।
दरअसल, नए साल के जश्न से पहले बेगूसराय पुलिस अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद थी। उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप में बड़ी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने NH-31 पर नाकाबंदी कर दी। एक पिकअप वहां से गुजर रही थी। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पिकअप को रोका। तलाशी लेने पर पानी की बोतलों के नीचे छिपाई गई शराब मिली। पुलिस ने 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।
पिकअप पर लगभग 100 कार्टन पानी की बोतलें लदी थीं। इनके नीचे 47 कार्टन शराब छिपाई गई थी। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए यह तरीका अपनाया था। वे चाहते थे कि पुलिस को शक न हो। लेकिन पुलिस की नजर से वे बच नहीं पाए। पुलिस की चतुराई के आगे तस्करों की चाल काम नहीं आई। पुलिस ने तुरंत पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया। चालक का नाम मुकेश सहनी है।
यह शराब झारखंड से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस अब मुकेश सहनी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। वे इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
बेगूसराय के उत्पाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप से शराब की बड़ी खेप बेगूसराय के रास्ते जा रही है। इस सूचना पर हमने NH 31 पर नाकाबंदी की और पिकअप को पकड़ा गया। उन्होंने आगे कहा कि नए साल के मौके पर शराब की तस्करी बढ़ जाती है, इसलिए हम लगातार निगरानी रख रहे हैं। हमारी टीम पूरी तरह अलर्ट है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पिकअप पर 47 कार्टन विदेशी शराब लोड था और उसे छुपाने के लिए शराब के कार्टन के ऊपर पानी का करीब 100 कार्टन रखी गई थी। उन्होंने बताया कि तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए काफी चालाकी से काम लिया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण उनकी यह कोशिश नाकाम रही। थानाध्यक्ष ने कहा कि बरामद शराब का बाजार मूल्य 5 लाख रुपया बताया जा रहा है। यह शराब की खेप झारखंड से समस्तीपुर जिला ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार,पुलिस ने मौके से पिकअप ड्राइवर मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।