मशहूर कवि की पत्नी हैं एसीपी अनिता प्रभा शर्मा, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर मिली सजा
भोपाल में तैनात एसीपी अनिता प्रभा शर्मा पर बड़ी कार्रवाई हुई है। वह महाशिवरात्रि के दिन ड्यूटी से लापता थीं। इसकी भनक सीनियर अधिकारियों को लग गई।;
भोपाल: मशहूर कवि निलोत्पल मृणाल की पत्नी भोपाल में एसीपी हैं। उनका नाम अनिता प्रभा शर्मा हैं। महाशिवरात्रि के दिन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्हें बड़ी सजा मिली है। एसीपी प्रभा शर्मा शिवरात्रि ड्यूटी से गायब थीं और उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया था। उच्च अधिकारियों ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए उनसे दो थानों का प्रभार छीन लिया है। अब सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है। साथ ही पहली बार भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में इस तरह की कार्रवाई हुई है।
दरअसल, ड्यूटी से गायब रहने वाली एसीपी अनिता प्रभा शर्मा से दो थानों का प्रभार ले लिया गया है। कहा जा रहा है कि भोपाल पुलिस में पहली बार किसी एसीपी को ऐसी सजा मिली है। यह कार्रवाई डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने की है। इस कार्रवाई के बाद उनसे कोतवाली और तलैया थाना का प्रभार वापस ले लिया गया है। एसीपी अनिता प्रभा शर्मा के पास सिर्फ श्यामला हिल्स थाने की ही जिम्मेदारी बच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहांबाद एसीपी निहित उपाध्याय को सौंपा गया है। वहीं, अब तलैया थाने का प्रभार हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिता प्रभा शर्मा की ड्यूटी जिस जगह पर लगी थी वह संवेदनशील इलाका था। वहां सीनियर अधिकारी की तैनाती जरूरी थी। लेकिन वह ड्यूटी को छोड़कर लापता थीं।
ड्यूटी से गायब रहने की भनक सीनियर अधिकारियों को लग गई। इसके बाद गाज गिरी है। यह कार्रवाई शनिवार की रात हुई है। अनिता प्रभा शर्मा मशहूर कवि निलोत्पल मृणाल की पत्नी हैं। अनिता भोपाल में ही रहती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं। वह खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। कुछ दिन पहले भोपाल में एक्टर पंकज त्रिपाठी से भी एसीपी अनिता शर्मा मिली थीं। उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं। बहरहाल अनिता शर्मा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।