KK Pathak News: बिहार जमीन सर्वे में एंट्री के साथ ही 'विकेट' गिराने लगे केके पाठक, एक को तुरंत नाप दिया, जानें

Bihar Jamin Survey: बिहार में आईएएस अफसर केके पाठक ने बेतिया राज के व्यवस्थापक अविनाश कुमार को निलंबित कर दिया।;

Update: 2024-10-09 02:36 GMT

बिहार के कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक एक बार फिर एक्शन में है। जमीन सर्वे में एंट्री होते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने एक बार फिर से सख्त कदम उठाते हुए बेतिया राज के व्यवस्थापक अविनाश कुमार को निलंबित कर दिया है। अविनाश कुमार पर नियमों का उल्लंघन कर एक कर्मचारी को जरूरत से ज्यादा अधिकार देने का आरोप है। राजस्व पर्षद की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि केके पाठक अपने सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं। वे अभी राजस्व पर्षद के अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्व पर्षद ने ही बेतिया राज में गड़बड़ी पकड़ी थी और अविनाश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। बिहार की नीतीश सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए अविनाश कुमार को सस्पेंड कर दिया।

दरअसल, अविनाश कुमार ने बेतिया राज के कर्मचारी सुरेश रावत को बिना अनुमति के ज्यादा आर्थिक और प्रशासनिक अधिकार दे दिए थे। जो नियमों के खिलाफ था। राजस्व पर्षद ने इसे गंभीरता से लिया और अविनाश कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की। सामान्य प्रशासन विभाग ने अविनाश कुमार के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है

गौरतलब है कि बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जे के कई मामले सामने आ रहे हैं। राजस्व पर्षद इस मामले को लेकर काफी सख्त है। बेतिया राज में हुई गड़बड़ी भी इसी से जुड़ी हुई है।

Similar News