बिहार: नवादा में चलती पर कार पर फायरिंग, बेगूसराय की लड़की की मौत
Nawada News Today: नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फोर व्हीलर गाड़ी पर फायरिंग की। इस घटना में गाड़ी में बैठी आरती कुमारी (26 ) की मौत हो गई। आरती अपने पिता के साथ कोडरमा से लौट रही थी।;
Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय युवती अपने पिता के साथ एक कार में सफर कर रही थी। पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले हैं। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृत युवती का नाम आरती कुमारी बताया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब वह अपने पिता मनोज सिंह के साथ कोडरमा से अपने घर बेगूसराय लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही उनकी कार शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास पहुंची, अज्ञात हमलावरों ने कार पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि एक गोली आरती को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस भी बरामद किए हैं।
शुरुआती जांच में फॉरेंसिक टीम को आरती के शरीर पर गोली लगने का कोई निशान नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने यह कहकर गोली लगने की बात से इनकार कर दिया था कि अचेत अवस्था में लड़की की मौत हुई है। लड़की की शरीर पर कहीं भी गोली की कोई दाग नहीं है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि गोली भी बरामद पोस्टमार्टम के दौरान कर ली गई है। एक्स-रे में भी गोली नजर आई है।
फॉरेंसिक टीम की शुरुआती रिपोर्ट और बाद में गोली मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने अब तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है। आरती के परिवार ने किसी से कोई दुश्मनी होने से इनकार किया है। उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि परिवार के लोगों के द्वारा किसी प्रकार का कोई आशंका किसी पर नहीं जताया गया है
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शाहपुर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।