बिहार के किसानों के लिए गुड न्यूज, अब शून्य प्रतिशत ब्याज पर KCC; नीतीश सरकार ने खुश कर दिया

Bihar Kisan News: बिहार के किसानों को जल्द ही शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) का लाभ दिया जाएगा। सरकार इसे लेकर जल्द ही निर्णय लेने जा रही है।;

Update: 2025-03-22 07:31 GMT

पटना: अब बिहार के किसानों को जल्द ही शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) का लाभ दिया जाएगा। सरकार इसे लेकर जल्द ही निर्णय लेने जा रही है। ये बातें सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही। वे शुक्रवार को पटना के दशरथ मांझी शोध एवं नियोजन संस्थान में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 2024-25 में चयनित 46 उत्कृष्ट पैक्सों को पुरस्कृत किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सरायरंजन पश्चिमी पैक्स के अध्यक्ष को 15 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दूसरा पुरस्कार बेगूसराय जिला के मटियानी सोनापुर पैक्स को 10 लाख तथा तीसरा पुरस्कार पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड के मियापुर पैक्स को 7 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। विभागीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पैक्सों के सामने जो भी चुनौतियां है, उसे व्यापार मण्डल के सामने समाधान करेंगे। विभागीय अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा की नीचे से लेकर ऊपर के अधिकारी दिन रात लगकर किसानों की सेवा और राज्य की व्यवस्था को स्थापित करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने वाले पैक्सों की न सिर्फ कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ेगा। वे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित होंगे। इसका सीधा लाभ स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानों को मिलेगा। पैक्स अध्यक्ष से कहा कि आपको यह जानकार अत्यंत खुशी होगी कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तौर पर घोषित किया है।

इस अवसर पर पूरे वर्ष राज्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इससे संबंधित कार्यक्रम की रूप-रेखा एवं मानक संचालन प्रक्रिया से संबंधित पुस्तिका जारी की गई है। सभी से अनुरोध है कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के कार्यक्रमों में प्रसन्नता के साथ हिस्सा लें। इस दौरान विभागीय सचिव धर्मेंद्र सिंह, सहयोग समितियां की निबंधक इनायत खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News