शादी से पहले फोन पर कर रहा था 'वो' वाली बात, लड़की की मां ने टोका तो सो गया; जानें क्यों

Bihar News Today: बांका के पवई गांव में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी के नंबर ब्लॉक करने पर जहर खा लिया। शादी तय हो जाने के बाद भी युवक अपनी होने वाली पत्नी से बात करने पर जोर दे रहा था।;

Update: 2024-10-08 16:31 GMT

बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी द्वारा फोन पर बात करने से इनकार करने पर जहर खा लिया। युवक और युवती की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन लड़की अभी मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, पवई गांव का रहने वाला मिथुन कुमार नाम का युवक अपनी मंगेतर फोन पर बात करना चाहता था। उसने कई बार कॉल किया, लेकिन लड़की ने फोन नहीं उठाया और बाद में उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। यह बात मिथुन को इतनी बुरी लगी कि उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

इसके बाद मिथुन को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिथुन की मां इनवा देवी ने बताया कि मेरे बेटे की शादी भलुआर गांव में तय हुई है। मेरा बेटा अपनी पत्नी से बातचीत करना चाहता था। शाम होने के बाद वो पहाड़ी की ओर चला गया। उसके बाद वहीं पर फोन पर झगड़ा हुआ। उसके बाद मेरे बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

मिथुन के दोस्त जो उस वक्त उसके साथ था, ने बताया कि वो लड़की की मां से बात कर रहा था। इसी दौरान लड़की की मां ने कहा कि अभी मेरी बेटी मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही है। शादी अगले साल होगी। इसके बाद मिथुन और लड़की की मां में कहासुनी होने लगी। इसके बाद लड़की ने मिथुन का नंबर ब्लॉक कर दिया।

दोस्तों ने बताया कि इस घटना के बाद मिथुन ने जहरीला पदार्थ खाकर पहाड़ पर सो गया। वह काफी देर तक सोया रहा। जब उसको उठाने की कोशिश की गई तब पता चला की उसने कुछ खाल लिया है। तत्काल इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। परिजन आये और उसको अस्पताल ले गए। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

Similar News