Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने 18 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

Bihar IAS Transfer Posting: नीतीश कुमार की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला और 4 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बी कार्तिकेय धन जी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है।

Update: 2024-10-20 16:56 GMT

बिहार सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 18 IAS अफसरों का तबादला हुआ है और 4 को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस तबादले में कई नए IAS अफसरों को भी नई जिम्मेदारी मिली है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धन जी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे।

सामान्य प्रशासन की विशेष सचिव रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अगले आदेश तक वे आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडी रहेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रमायुक्त रंजिता को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है। वे सामाजिक सुरक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी।

पंचायतीराज निदेशक आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पशुपालन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

बिहार विकास मिशन के उप मिशन निदेशक नवीन कुमार सिंह को समाज कल्याण का अपर सचिव, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के अपर सचिव इबरार आलम को अल्पसंख्यक कल्याण का अपर सचिव बनाया गया है।

जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पंचायतीराज की अनुश्रवण पदाधिकारी कल्पना कुमारी को कृषि विभाग का अपर सचिव, एससी-एसटी कल्याण मंत्री के आप्त सचिव (सरकारी) डॉ नंदलाल आर्य को नालंदा का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है।

गृह विभाग के अपर सचिव सह निदेशक प्रशासन रजनीश कुमार सिंह को निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त बनाया गया है। वे अगले आदेश तक बिहार विकास मिशन के अपर निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। इस व्यवस्था के तहत उत्पाद सचिव विनोद सिंह गुंजियाल को निबंधन महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

बेगूसराय के अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह को बिहार लोक सेवा आयोग का अपर सचिव, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के ओएसडी राकेश रंजन को बेल्ट्रॉन का महाप्रबंधक, गन्ना उद्योग मंत्री के आप्त सचिव (सरकारी) राजेश कुमार को पूर्णिया का बंदोबस्त पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण के अपर सचिव अहमद महमूद को विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग का अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी विनायक मिश्र को मध्याह्न भोजन का निदेशक बनाया गया है। अभी वह माध्याह्न भोजन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे।

भागलपुर प्रमंडल के अपर आयुक्त सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव मोहम्मद वारिस खान को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। बिहार विकास मिशन के ओएसडी राजेश भारती को श्रमायुक्त बनाया गया है। राजेश भारती बिहार विकास मिशन के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। मनरेगा आयुक्त संजय कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Tags:    

Similar News