पुलिस से भरा मन... अब नए रास्ते पर निकला बिहार के फर्जी IPS मिथिलेश, करेगा ये काम

Bihar News Today: बिहार के जमुई में एक लड़के को फर्जी आईपीएस बनाकर ठगों ने दो लाख रुपये का चूना लगाया। अब वह डॉक्टर बनने की बात कर रहा है

Update: 2024-09-24 03:22 GMT

बिहार के जमुई जिले के फर्जी आईपीएस मिथिलेश एक बार फिर चर्चा में है। मिथिलेश को ठगों ने नौकरी का झांसा देकर उसे फर्जी आईपीएस बना दिया था। अब मिथिलेश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त कर रहा है। बता दें कि मिथिलेश 10वीं पास है। ठगों ने 2 लाख लेकर उसे फर्जी आईपीएस बना दिया था। ठगों ने उसे वर्दी और नकली पिस्टल देकर जमुई में घूमने को कहा था। बाद में पुलिस को शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया और उसकी सच्चाई सामने आ गई।

'पुलिस से भरा मन, अब डॉक्टर बनूंगा'

इस घटना के बाद मिथिलेश का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात कर रहा है। वीडियो में जब उससे पूछा जाता है कि वह आगे क्या बनना चाहता है, तो मिथिलेश जवाब देता है कि अब मुझे डॉक्टर बनना है। मिथिलेश का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग मिथिलेश के इस जवाब पर हंस रहे हैं, तो कुछ लोग उसकी मासूमियत पर तरस खा रहे हैं।

वायरल वीडियो में मिथिलेश कह रहा है कि पुलिस से भरा मन, अब डॉक्टर बनूंगा। वह आगे कहता है कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेगा और लोगों की मदद करेगा। वीडियो में एक व्यक्ति मिथिलेश से सवाल करता है कि आप पढ़ाई-लिखाई में तो 10वीं पास हैं। फर्जी आईपीएस तो आप बन गए, लेकिन अब आप क्या बनना चाहते हैं?" इस पर मिथिलेश जवाब देता है कि अब मुझे डॉक्टर बनना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यह सुनकर वीडियो बना रहा शख्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। सोशल मीडिया यूजर्स मिथिलेश के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फर्जी आईपीएस बनना तो अभी ठीक था, अगर मिथिलेश फर्जी डॉक्टर बन गया तो मरीजों की जान पर बन आएगी।

इस वीडियो को 'SANJAY TRIPATHI' नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि डॉक्टर बन जाना और ऑपरेशन YouTube से सीख लेना। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एक बिहारी सब पर भारी।

कुछ दिन पहले सिकंदरा थाना पुलिस ने पकड़ा था

बता दें कि मिथिलेश को जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा गया था। पुलिस को उस पर शक हुआ और पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे ठगों ने 2 लाख रुपये लेकर यह वर्दी दी थी और उसे आईपीएस बताया था। पुलिस ने मिथिलेश के पास से एक नकली पिस्टल और पल्सर RS 200 बाइक भी बरामद की थी।

Similar News