नेपाल की संगीता बिहार में बनी बीबी सलमा, हैदराबाद कनेक्शन आया सामने तो पुलिस के उड़े होशा
Bihar News: नेपाल की संगीता भागलपुर में रहमान से मिली। रहमान ने संगीता से शादी की और उसे बीबी सलमा नाम दिया। आरोप है कि रहमान ने संगीता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, रहमान संगीता को हैदराबाद ले गया और उसे बेचने की कोशिश भी की।;
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नेपाल की युवती का धर्म परिवर्तन कराया गया है। नेपाली युवती ने भागलपुर पुलिस से अपने पति मोहम्मद रहमान और उसके पिता मोहम्मद सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। संगीता का आरोप है कि रहमान ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी की, जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और हैदराबाद में बेचने की कोशिश की। सोनू पर भी संगीता के साथ जबरदस्ती करने का आरोप है। एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना 2015 से शुरू हुई जब रहमान नेपाल में काम करता था और संगीता की पड़ोसी था।
संगीता जो अब बीबी सलमा के नाम से जानी जाती हैं, मूल रूप से नेपाल के विराट नगर की रहने वाली हैं। उसने बताया कि 2015 में भागलपुर के मोमीनटोला निवासी मोहम्मद रहमान नेपाल में एक सिलाई कंपनी में काम करता था। उस समय रहमान उनके घर के पास ही रहता था। संगीता के अनुसार, रहमान ने अपना धर्म छुपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी कर ली। शादी के बाद रहमान संगीता पर लगातार इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाता रहा।
शादी के बाद रहमान संगीता को हैदराबाद ले गया। वहां उसने बेचने की कोशिश की। यही नहीं, संगीता का आरोप है कि रहमान के पिता मोहम्मद सोनू ने भी उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब संगीता ने विरोध किया तो रहमान और उसके पिता ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह संगीता हैदराबाद से भागकर भागलपुर पहुंची और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
संगीता ने बताया कि रहमान ने अपना धर्म नहीं बताया था। उसने मुझे झांसा देकर शादी कर लिया। इसके बाद मुझे हैदराबाद ले गया। वहां से भागलपुर लाया। जहां उसके पिता मेरे साथ गलत करना चाहता था लेकिन मैंने मना कर दिया। उसके बाद मैं भागकर दिल्ली चली गई। वहां 6 महीना काम किया। उसने मुझे फिर यहां बुलाया।
संगीता ने आगे कहा कि मुझे लगा कि वह अच्छे से रखेगा लेकिन यहां आए तो फिर वही रवैया अपनाने लगा। फिर गलत-गलत आरोप लगाने लगे। उसके बाद मैं न्याय पाने के लिए एसएसपी सर के पास पहुंची। इस मामले में संगीता की मदद कर रहे एडवोकेट रमेश चंद चौधरी ने बताया कि संगीता अनाथ हैं और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पहले हिंदू धर्म से होने के बाद अब वह मुस्लिम धर्म अपना चुकी हैं।
भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर हबीबपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।