प्लांट के पीछे 'गुप्त' तरीके से खड़ा था ट्रक, चुपके-चुपके पहुंची पुलिस; ड्राइवर का हाल देख उड़े होश
Bihar News Today: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे से 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की। लावारिस ट्रक में 2150 लीटर शराब पकड़ी गई। तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।;
मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद, शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक लावारिस ट्रक से मिली। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।
दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक लावारिस ट्रक में शराब रखी हुई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ट्रक का ड्राइवर पुलिस को देखते ही ट्रक लेकर भागने लगा। वह मेहसी की तरफ जा रहा था। पुलिस ने पीछा करके हाईवे पर रोड जाम कर ट्रक को पकड़ लिया। लेकिन, ड्राइवर भागने में सफल रहा। ट्रक में 750ml, 500ml और 250ml की विदेशी शराब की पेटियां भरी हुई थीं।
पुलिस ने इस मामले में मोतीपुर के बथना गांव के तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन आरोपियों के नाम इंदल भगत, लालू भगत और रणधीर भगत हैं। ये तीनों पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं। रणधीर भगत पर तो आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है।
जांच में पता चला है कि बथना के एक शराब कारोबारी ने इस बड़ी खेप को मंगवाया था। ग्रामीण SP विद्यासागर के अनुसार, पुलिस ट्रक के मालिक को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है।