बिहार: एक हाथ में तलवार और दूसरे में रामायण, बीजेपी विधायक का क्या है दशहरा 'प्लान'?
Bihar News Today: बिहार बीजेपी के विधायक आजकल रामायण और तलवार बांट रहे हैं। लोगों से कह रहे हैं कि दशहरा में शस्त्र और शास्त्र का पूजा कीजिए।;
बिहार के सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक डॉ मिथिलेश कुमार दुर्गा पूजा समितियों को तलवार और रामायण भेंट कर रहे हैं, जिससे उनके इरादों पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग उनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला कदम बता रहे हैं।
वहीं, डॉ मिथिलेश कुमार का कहना है कि वे अपनी और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। उनका दावा है कि मां दुर्गा ने उन्हें यह करने का आदेश दिया है। वे यह भी कहते हैं कि दुर्गा पूजा में शस्त्र पूजन की परंपरा रही है और रामायण बांटकर वे भावी पीढ़ी को शास्त्रों की जानकारी देना चाहते हैं।
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि विधायक का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है और वे अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि विधायक ने इस पहल की शुरुआत माता जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम से की है, जहां इस दौरान कई साधु-संत भी मौजूद थे।
बता दें कि बिहार में दुर्गा पूजा की धूम है और हर तरफ भक्ति का माहौल है। लोग अपने-अपने तरीके से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। पूजा समितियां भी आकर्षक पंडालों का निर्माण करा रही हैं। इन सब के बीच सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार चर्चा का विषय बने हुए हैं।