234 किलो चांदी, 50 लाख का हीरा-सोना, 25000000 से अधिक रुपए, पूर्व सिपाही की संपत्ति का पूरा हिसाब मिला

लोकायुक्त की छापेमारी पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर खत्म हो गई है। छापेमारी के दौरान 234 किलो चांदी मिला है। लोकायुक्त ने संपत्ति का पूरा हिसाब दिया है।;

Update: 2024-12-21 17:19 GMT

भोपाल: आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर छापेमारी खत्म हो गई है। लोकायुक्त की टीम ने दो दिन की छापेमारी के बाद पूरा हिसाब दे दिया है। आखिर एक पूर्व सिपाही के घर से क्या-क्या मिला है। लोकायुक्त की टीम बरामद संपत्ति को देखकर दंग रह गई थी। पूर्व कॉन्स्टेबल के घर लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद के निर्देश पर कार्रवाई हुई थी।

पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग के सेवानिवृत आरक्षक सौरभ शर्मा के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन में प्राप्त शिकायत के गोपनीय सत्यापन के पश्चात आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ था। कोर्ट से वारंट मिलने के बाद सौरभ शर्मा के अरेरा कालोनी स्थिति मकान एवं कार्यालय का सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 19 और 20 दिसंबर को दो दलों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की गई। सर्च पर आरोपी के आवास ओर कार्यालय पर निम्मानुसार संपत्ति पाई गई है।

सौरभ शर्मा के मकान से मिले ये सामान

सौरभ शर्मा के मकान की सर्च पर मिले वाहन और घर के सामान, आभूषण और नगद आदि की कुल कीमत लगभग रु 3,86,00,000/ पाई गई है।

आरोपी के कार्यालय जहाँ उनका सहयोगी चेतन सिंह गौर का निवास भी है पर मिले सामान, चांदी और नगद राशि आदि की -

कुल कीमत लगभग रु 4,12,00,000/ पाई गई है। इस प्रकार दोनों जगह अभी तक मिले सामान, आभूषण, चांदी व नगदी आदि की कुल कीमत लगभग रु 7,98,00,000/ पाई गई है। सर्च में मिले अभिलेखों का परिक्षण विवेचना के क्रम में किया जाएगा और उसी अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News