बिहार जमीन सर्वे में लगे कर्मियों को दिवाली गिफ्ट, 10000 रुपये तक बढ़ी सैलरी; जानें अब कितना मिलेगा वेतन
Bihar Land Survey: नीतीश सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की है। विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन, लिपिक, अमानत और मोहर्रिर सभी के मानदेय बढ़ाए गए हैं।;
Bihar Jamin Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण में लगे कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दीपावली से पहले मानदेय बढ़ाकर बड़ा तोहफा दिया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह फैसला 6 अगस्त को हुई त्रिस्तरीय समिति की बैठक के बाद लिया है। इससे 13 हजार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा होगा। बढ़ा हुआ मानदेय 1 अगस्त 2024 से लागू होगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। यह बढ़ोत्तरी 4 हजार से 10 हजार रुपये तक की गई है। यह बढ़ोत्तरी नए और पुराने सभी कर्मचारियों पर लागू होगी।
अब किसको कितनी सैलरी
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का मानदेय 55000 से बढ़ाकर 65000 रुपये कर दिया गया है। विशेष सर्वे कानूनगो को अब ₹32000 की जगह ₹40000 मानदेय मिलेगा। सर्वेक्षण अमीन का मानदेय 27000 से बढ़ाकर 35000 रुपये किया गया है। सर्वे लिपिक को अब 25000 की जगह 30000 रुपये मिलेंगे। अमीन अमानत का मानदेय 18000 रुपये से बढ़ाकर ₹25000 किया गया है। संविदा मोहर्रिर को अब ₹21000 की जगह ₹25000 मानदेय मिलेगा।
विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि सरकार ने अपने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब सर्वे कर्मी और भी अधिक मेहनत से काम करेंगे और समय पर सर्वेक्षण पूरा करेंगे। सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी सभी कर्मचारियों को इस मौके पर बधाई दी है।