कुत्ते ने 12 घंटे में की टक्कर मारने वाले की पहचान, कार को खरोंच कर लिया बदला

मध्य प्रदेश के सागर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कुत्ते ने 12 घंटे के अंदर टक्कर मारने वाले की पहचान कर उसकी कार को खरोंच दिया है। उसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।;

Update: 2025-01-21 15:14 GMT

सागर: कुत्ते सिर्फ वफादारी ही नहीं दिखाते हैं बल्कि वह बदला भी लेते हैं। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कुत्ते ने यह करके दिखा दिया है। एक इंसान ने दिन में अपनी कार से कुत्ते को टक्कर मार दी थी। कुत्ते ने 12 घंटे के अंदर कार मालिक की पहचान कर ली। इसके बाद रात में घर के बाहर खड़ी कार को खरोंच दिया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

बदले की भावना केवल इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों भी होती है। वे भी अपने साथ हुई घटनाओं का बदला लेते हैं। सागर शहर में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें एक कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद उसको टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया। वह दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क गाड़ी को चारों ओर से पंजे से खरोंच दिया। कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है। हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

जानकारी अनुसार शहर के तिरुपतिपुरम कॉलोनी में एक कार से कुत्ते द्वारा बदला लेने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। कार मालिक प्रहलाद सिंह घोषी ने बताया कि 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकला था। घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई। इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा। प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए।

सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरोंच लगी थी तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरोंचते नजर आया। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी।

प्रहलाद ने बताया कि कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरोंच दिया था। दूसरे दिन कार लेकर शोरूम पहुंचा तो उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने करीब 15 हजार रुपए का खर्चा आया है, अब यही डर लगता है कि कहीं वह कुत्ता फिर से आकर कार को न खरोंचने लगे, इसलिए अब गेट के अंदर गाड़ी पार्क करने लगा लूं। गौरतलब है की सागर में कुत्ते द्वारा बदला लेने का हैरान कर देने वाला यह पहला मामला सामने आया है।

Similar News