Farmer Got Diamond: पन्ना में हीरे जैसी चमक रही किसान की किस्मत, अब तक मिले हैं 12 से अधिक डायमंड
Farmer Got Precious Gems: पन्ना जिले में एक किसान की किस्मत फिर से चमकी है। किसान दिलीप मिस्त्री को खनन के दौरान बेसकिमती हीरा मिला है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।;
Panna Farmer Got Diamond: मध्य प्रदेश में पन्ना की धरती हीरा उगलती है। पल भर में यहां लोग फकीर से अमीर हो जाते हैं। कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद भी हीरा नहीं मिलता है। वहीं, पन्ना जिले में खनन करने वाले एक किसान की किस्मत हीरे जैसी चमक रही है, उन्हें अभी तक 12 से अधिक हीरे मिल चुके हैं। शनिवार को उन्हें फिर से एक हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए के करीब है।
दरअसल, पन्ना के किसान दिलीप मिस्त्री और उनके साथियों को खुदाई के दौरान सात कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पट्टे पर खेत लिया था। इसके बाद उसमें खुदाई शुरू की थी। उस समय से लेकर अब तक उन्हें और उनके साथियों को 12 हीरे मिल चुके हैं। किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि यह उनका इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। इसके पहले उन्हें इसी साल 16 कैरेट का हीरा मिला था। दोनों हीरों को उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया था। अब चार दिसंबर को हीरे की नीलामी होने वाली है।
हीरा नीलामी से जो राशि आएगी, उसमें से टैक्स काटकर दिलीप मिस्त्री को दे दिया जाएगा। किसान दिलीप मिस्त्री ने कहा कि वह इन राशि का उपयोग अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए करेंगे। हीरा मिलने की खुशी किसान और उसके साथियों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।
इसके साथ ही पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि यह हीरा आकार, गुणवत्ता और चमक में बेहतरीन है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में ही हीरे की बोली लगाई जाएगी। गौरतलब है कि पन्ना जिले की चर्चा हीरे की वजह से होती रही है। किसान और मजदूर जमीन पट्टा पर लेकर खनन करते रहते हैं। खनन के दौरान ही उन्हें हीरा मिलता है। कई लोगों को खनन के दौरान जल्द ही हीरा हाथ लग जाता है। दिलीप मिस्त्री का किस्मत भी कुछ ऐसा ही है।