Bhopal Drugs News: भोपाल में घुसकर गुजरात एटीएस ने पकड़ा 1814 करोड़ रुपए का ड्रग्स, एमपी पुलिस को भनक तक नहीं

Massive Drug Busted In Bhopal: भोपाल की फैक्ट्री पर छापेमारी कर गुजरात एटीएस ने ड्रग की बड़ी खेप जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए की है।

Update: 2024-10-06 10:11 GMT

भोपाल: गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी के अनुसार, अधिकारियों ने भोपाल की एक फैक्ट्री से एमडी दवाएं और उनका कच्चा माल जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1814 करोड़ रुपए है। इस ऑपरेशन को गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ज्वाइंट रूप से अंजाम दिया है।

छापेमारी में शामिल एंजेंसियों की तारीफ करते हुए सांघवी ने एक्स पर लिखा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी , दिल्ली को बधाई। हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा, एमडी और एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री जब्त की है, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपए है।

उन्होंने आगे लिखा कि यह उपलब्धि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून और प्रवर्तन एजेंसियों के अथक कोशिशों को दर्शाती है। हमारे समाज केस्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए उनके सहयोगात्मक कोशिशें महत्वपूर्ण हैं।


गुजरात के मंत्री सांघवी ने एजेंसियों के समर्पण की प्रशंसा की है। साथ ही नशीली दवाओं से संबंधित अपराध से लड़ने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को सराहनीय बताया है। साथ ही उनकी कोशिशों को समर्थन करने का आग्रह किया है।

भोपाल में इस फैक्ट्री का संचालन कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हो रहा था। गुजरात एटीएस ने इस कार्रवाई से भोपाल पुलिस को पूरी तरह से दूर रखा था। इसका संचालन भोपाल के बागरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा था। फिलहाल फैक्ट्री के अंदर एनसीबी की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारी बिना नंबर की गाड़ियों से आए थे ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने शहर के महिपालपुर इलाके में एक अलग और बड़े पैमाने पर ड्रग की खेप का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त करने का दावा किया है, जिसका अनुमानित बाजार मुल्य 5620 करोड़ रुपए हैं।

Similar News