Exit Poll: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से बीजेपी 'OUT', इंडिया अलायंस की बल्ले-बल्ले

Exit Poll: एग्जिट पोल्स के अनुसार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और गठबंधन को बढ़त मिल सकती है, जबकि भाजपा को कम सीटें मिल सकती हैं।

Update: 2024-10-05 14:38 GMT

Haryana Jammu Kashmir Exit Poll 2024: शनिवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन आगे बढ़ता हुआ दिख रहा है। इन दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों पर चुनाव हुए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, दोनों ही राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है।

हरियाणा एग्जिट पोल 2024

हरियाणा में हुए चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सकती है। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को सिर्फ 15 से 29 सीटें ही मिलती हुई दिख रही हैं।

वहीं ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50 से 64 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इस हिसाब से कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना सकती है।

पीपुल्स पल्स के आंकड़े भी कुछ ऐसा ही कहते हैं। इसके मुताबिक, कांग्रेस को 49 से 61 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 20 से 32 सीटों पर सिमट सकती है।

रिपब्लिक भारत मैट्रिक्स ने भी अपने अनुमान में कांग्रेस को 55 से 62 सीटें दी हैं। वहीं बीजेपी को सिर्फ 18 से 24 सीटें ही मिलती दिख रही हैं।

जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल 2024

जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पक्ष में हैं। दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 20 से 25 सीटें ही मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-सी वोटर ने भी अपने एग्जिट पोल में गठबंधन को 40 से 48 सीटें दी हैं। वहीं बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं।

पीपुल्स पल्स के अनुमान में भी गठबंधन को 46 से 50 सीटें मिल रही हैं। जबकि बीजेपी सिर्फ 23 से 27 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि जनता का रुझान INDIA गठबंधन की तरफ है। अगर चुनाव नतीजे भी इसी तरह आए तो बीजेपी के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

Similar News