बिहार पुलिस ने होटल के कमरों में मारा छापा तो रह गई दंग, जानें 7 कमरे में '15 वाला' राज

Jehanabad News: जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास दो होटलों में पुलिस ने छापेमारी की। होटलों से 15 लोग हिरासत में लिए गए। हिरासत में लिए गए लोगों में 7 युवतियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने होटल के कमरों से युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।;

Update: 2024-11-21 02:10 GMT

बिहार के जहानाबाद में रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने बुधवार को दो होटलों में छापेमारी कर 15 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 7 लड़कियां भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी की उम्र 20 साल से अधिक है। पुलिस ने होटल के कमरों से कई जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को पूछताछ के लिए नगर थाने ले जाया गया है। इस घटना से शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक चली। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा और नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर दिवाकर विश्वकर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोनों होटलों में छापेमारी की। होटल में कार्रवाई के दौरान काफी लोग जमा हो गए। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, पुलिस-प्रशासन को सूचना मिली थी कि मधुबन होटल में काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद जहानाबाद पुलिस की टीम ने होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए।

वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब जांच टीम होटल के कमरे में पहुंची तो शर्म से उनकी नजरें झुक गई। कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था थे। पकड़ी गईं लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट लग रहीं हैं। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही हैं।

Tags:    

Similar News