दिल्ली से संतरा लेकर जा रहा था बंगाल, बिहार में एंट्री के साथ खुल गई 'ऑरेंज' की पोल, पुलिस हैरान

Kaimur News Today: कैमूर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भभुआ चैनपुर पथ पर एक ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद हुई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2024-12-16 13:57 GMT

कैमूर: बिहार के कैमूर में सोमवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। भभुआ चैनपुर रोड पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 3589 लीटर शराब बरामद हुई। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब संतरों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। ड्राइवर राजस्थान का रहने वाला है और शराब दिल्ली से बंगाल ले जाई जा रही थी।

उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुअरा नदी के पास से ट्रक का पीछा किया गया। उत्पाद थाना के पास ट्रक को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी में संतरों के नीचे छिपाई गई शराब बरामद हुई। गिरफ्तार चालक शंकर लाल राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र के डेढ़िया गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब दिल्ली से बंगाल ले जा रहा था।

शराब की तस्करी के इस मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़िया गांव निवासी स्वर्गीय बद्री लाल के पुत्र शंकर लाल बताया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुअरा नदी से पीछा किया गया। वहीं उत्पाद थाना के पास ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो संतरे में छुपाकर 3589 लीटर शराब को ले जा रहा था।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करते रहते हैं। कभी फल-सब्जियों में तो कभी अन्य सामान में शराब छिपाकर बिहार और बंगाल ले जाई जाती है। यह पहली बार नहीं है जब शराब तस्करों ने इस तरह का तरीका अपनाया है। इससे पहले भी कई बार शराब को अलग-अलग तरीकों से छिपाकर तस्करी की कोशिश की गई है। कभी-कभी तस्कर बिहार के रास्ते बंगाल तक शराब पहुंचाते हैं। इस बार भी राजस्थान से संतरे में शराब छिपाकर बंगाल ले जाई जा रही थी, लेकिन कैमूर पुलिस की सतर्कता से यह खेप पकड़ी गई।

Similar News