उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर लेकर पटना जा रहा था जसीमुद्दीन, आरा में सीमेंट की बोरी हटाते ही पुलिस के उड़े होश

Ara News Today: भोजपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। दौलतपुर में एक ट्रैक्टर से विदेशी शराब बरामद हुई। शराब सीमेंट की बोरियों में छिपाई गई थी।

Update: 2024-12-19 14:37 GMT

आरा: भोजपुर के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नए साल पर बड़ी कार्रवाई की है। एक ट्रैक्टर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। यह शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी। इसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका गया है। ट्रैक्टर चालक जसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास हुई।

दरअसल, नए साल पर शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर विभाग सक्रिय हो गया था। सहायक आयुक्त, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि तस्कर नए साल पर बेचने के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने दौलतपुर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा करके ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर ऊपर एक्सपायरी सीमेंट की बोरियां रखी हुई थीं। इन बोरियों के नीचे विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। शराब को बरामद कर लिया गया।

तस्करों ने एक्सपायरी सीमेंट की बोरियों के नीचे शराब छिपाकर चालाकी दिखाने की कोशिश की थी। उनका इरादा नए साल पर इस शराब को बेचने का था। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की सतर्कता से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया। तस्करों की इस चालाकी को देखकर उत्पाद विभाग की टीम भी हैरान रह गई।

गिरफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर जसीमुद्दीन, भुसौला, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना का रहने वाला है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जब्त की गई शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं को बड़ा झटका लगा है।

Similar News