Lawrence Threat Pappu Yadav: पप्पू यादव को 'कर्म और कांड' बताने वाला कौन, जानें धमकी भार कॉल कहां से आया था?

Bihar News Today: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 24 घंटे में खत्म करने की धमकी दी थी। इसके बाद उनको UAE से धमकी भरा कॉल आया।

Update: 2024-10-28 14:52 GMT

Lawrence Bishnoi Threat Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी UAE के एक नंबर से फोन पर आई है। धमकी देने वाले ने कहा कि वो 20 मिनट में पप्पू यादव और उनके परिवार को खत्म कर देंगे। यह घटना सोमवार सुबह 9.25 बजे की बताई जा रही है। पप्पू यादव ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

दरअसल, यह पूरा मामला पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को दी गई धमकी से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों पप्पू यादव ने खुलेआम कहा था कि अगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो वो 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म कर देंगे। इस बयान के बाद से ही दोनों के बीच तनाव चल रहा था।

पप्पू यादव ने फोन पर मिली धमकी की जानकारी डीजीपी को दी है। उन्होंने UAE के नंबर से आये कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, यह विवाद तब और बढ़ गया जब पप्पू यादव ने हाल ही में मारे गए नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। पप्पू यादव ने जीशान से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले। उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!

पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनके परिवार को न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं। वे इस मामले में अभिनेता सलमान खान से भी मिलना चाहते थे लेकिन व्यस्तता के चलते मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि दोनों के बीच फोन पर बातचीत जरूर हुई। बता दें कि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है।

Tags:    

Similar News