जूस बेचने वाला निकला बड़ा स्कैमर, 6000 करोड़ ले उड़ा; दुबई कनेक्शन जान दिमाग की नसें हो जाएंगी 'ब्लॉक'

Mahadev Betting App Scam: सौरभ पहले छत्तीसगढ़ में जूस की दुकान चलाता था। लॉकडाउन के दौरान उसने रवि उप्पल के साथ मिलकर महादेव बेटिंग ऐप लॉन्च किया था।;

Update: 2024-10-11 15:09 GMT

महादेव सट्टा ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में पकड़ लिया गया है। सौरभ पर 6 हजार करोड़ रुपये से DOfk के घोटाले का आरोप है। दुबई पुलिस ने उसे दिसंबर 2023 में गिरफ्तार किया था और अब उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कहने पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, उसके तहत हुई है। UAE के अधिकारियों ने सौरभ की गिरफ्तारी की जानकारी भारत सरकार और CBI को दे दी है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि सौरभ को भारत लाने की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अगले 10 दिनों में उसे भारत लाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सौरभ चंद्राकर पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूस की दुकान चलाता था। शुरुआत में उसका कोई बड़ा बिज़नेस नहीं था। 'जूस फैक्ट्री' नाम से उसने छत्तीसगढ़ के कई शहरों में दुकानें खोलीं। जूस बेचते समय उसे सट्टेबाजी में दिलचस्पी हो गई। पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था।

कोरोना महामारी के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा, तो सौरभ ने रवि उप्पल के साथ मिलकर महादेव बेटिंग ऐप लॉन्च किया। इस ऐप को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था। इस ऐप पर लोग पोकर, कार्ड गेम्स और अन्य गेम्स खेल सकते थे। इसके अलावा क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और यहां तक कि चुनावों पर भी सट्टा लगाया जाता था। यह ऐप छत्तीसगढ़ में बेहद लोकप्रिय हो गया। देखते ही देखते यह ऐप अवैध सट्टेबाजी के नेटवर्क के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने लगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ चंद्राकर के पकड़े जाने के बाद अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। कुछ ही दिनों में उसे भारत लाया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी से सट्टेबाजी के इस बड़े नेटवर्क से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

Similar News