MP: फोन मिलाओ... शिवराज के गढ़ में घुसकर जीतू पटवारी ने कलेक्टर को लाइव बताने लगे किसानों का हाल

Jitu Patwari Talks To Sehore Collector: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में घुसकर जीतू पटवारी ने सीहोर कलेक्टर को जमकर सुनाया है। पटवारी ने कलेक्टर को फोन पर लाइव किसानों का हाल बताया है।

Update: 2024-12-10 14:14 GMT

सीहोर: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी फुल फॉर्म में दिख रहे हैं। वह लगातार मध्य प्रदेश में एक्टिव हो रहे हैं। सीहोर जिले के लाड़कुई पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद एक वेयर हाउस के बाहर किसानों की लंबी लाइन लगी थी। यह किसान ट्रैक्टर पर सोयाबीन लेकर खड़े थे लेकिन दिन के साढ़े 11 बजे तक वेयर हाउस का ताला नहीं खुला था। किसानों ने बताया कि दो तीन दिनों से ऐसा ही हाल है। यह इलाका कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का है।

किसानों की बात सुनने के बाद अपने साथ चल रहे लोगों को जीतू पटवारी ने कहा कि कलेक्टर को फोन लगाओ। इसके बाद कलेक्टर उनके साथ के लोगों ने कलेक्टर को फोन लगाया। वहीं, जीतू पटवारी ने कहा कि कलेक्टर को पहले कहा कि आपको बुधनी की जीत की बधाई। आपने मेहनत कर बुधनी में जीत दिला दी है। इसके बाद कलेक्टर कहते हैं कि ऐसी बात नहीं है। जीतू पटवारी फिर कहते हैं कि क्षमा कीजिएगा। मुझे ऐसा लगा तो मैंने आपको कह दिया।


इसके बाद वह किसानों को हाल बताने लगते हैं। वह कहते हैं कि यहां कोई सर्वेयर नहीं है। किसान सोयाबीन लेकर लाइन में खड़े हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अगर कोई नहीं लेने वाला है तो आप बता दो कि ये लोग प्राइवेट व्यापारी को बेच देंगे। इसके बाद जीतू पटवारी किसानों से जोर की आवाज लगवाते हैं कि बताओ इन्हें क्या स्थिति है। कोई आ रहा है। इसके बाद कलेक्टर भरोसा देते हैं कि हम दिखवाते हैं। जीतू पटवारी कहते हैं कि इनलोगों को सस्पेंड करो। सब ऐसे ही चल रहा है।

गौरतलब है कि एमपी में कई जगहों पर किसानों की परेशानी है। सबसे अधिक किसानों को खाद मिलने में दिक्कत हो रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। यह साफ है कि प्रदेश में किसान कई तरह की परेशानियों से घिरे हैं। 

Similar News