मोहम्मद शमशेर पहले दिल से... फिर शरीर से खेला, शादी के 60 दिन बाद ही छोड़ दिया!

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में एक युवती को मोहम्मद शमशेर से प्यार हो गया। शादी से पहले ही हो वह गर्भवती हो गई। बाद में परिजनों ने दोनों की शादी करा दी। अब युवती को शमशेर ने शादी के दो महीने बाद छोड़ दिया।;

Update: 2024-11-30 13:47 GMT

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक युवती के साथ प्रेम, शादी और फिर धोखे का मामला सामने आया है। पानापुर करियात थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी चकिया निवासी मोहम्मद शमशेर से हुई थी। शादी के महज दो महीने बाद ही शमशेर अपनी छह महीने की गर्भवती पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता अब न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची है।

दरअसल, यह कहानी एक ऐसे प्रेम प्रसंग से शुरू होती है जो धोखे में बदल गया। युवती और मोहम्मद शमशेर, जो युवती के घर के पास अपनी चाची के यहां रहता था, के बीच प्यार पनपा। दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो दोनों परिवारों ने मिलकर उनकी शादी करा दी। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही शमशेर अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है।

पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है। उसके पिता और तीनों भाई बाहर रहते हैं। घर पर सिर्फ वह और उसकी भाभी रहती थी। भाभी जब किसी काम से अपने मायके गई हुई थी, उसी दौरान मोहम्मद शमशेर ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जब परिवार वालों को गर्भवती होने का पता चला, तब दोनों परिवारों ने दो महीने पहले उनकी शादी करा दी थी। अब वह छह महीने की गर्भवती है। परिजनों का कहना है कि दो माह पूर्व जब युवती के परिजनों को यह बात पता चला कि युवती गर्भवती है तो उसकी शादी करा दी गई और अब उसका गर्भ 6 माह का हो गया है तो परिजन अब समझ नहीं पा रहे कि करे तो क्या करें।

पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद शमशेर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। "वरीय अधिकारियों के पास पहुंची पीड़िता। वही अब मामले को लेकर पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद शमशेर के खिलाफ स्थानीय थाना को आवेदन दिया है। फिलहाल पीड़िता के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News