बिहार के 10 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 2021 बैच के टॉपर शुभम कुमार बने यहां के SDM
Bihar IAS Promotion: बिहार सरकार ने 2021 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति देकर संयुक्त सचिव स्तर पर नियुक्त किया। यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को बाढ़ का एसडीएम बनाया गया।
पटना: बिहार सरकार ने 2021 बैच के 10 IAS अफसरों को प्रमोशन दिया है। ये सभी अब वरिष्ठ समयमान (संयुक्त सचिव स्तर) पर पहुंच गए हैं। इनका वेतनमान लेवल-11 (₹67,700-2,08,700) होगा। इनमें UPSC टॉपर शुभम कुमार भी शामिल हैं। इन्हें बाढ़ का एसडीएम बनाया गया है।
प्रमोशन पाने वाले अन्य अधिकारियों में शैलजा पांडेय को फारबिसगंज, शिवाक्षी दीक्षित को रक्सौल और पूर्वी निशा को सिकरहना का एसडीएम बनाया गया है। सूर्य प्रताप सिंह को डेहरी ऑन सोन और प्रवीण कुमार को हिलसा, नालंदा का एसडीएम नियुक्त किया गया है।
वहीं, आकाश चौधरी को रोसड़ा, सारा अशरफ को शेरघाटी, अनिल बसाक को विक्रमगंज और लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का एसडीएम बनाया गया है। सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।