अनाज के बोरा में 'लोहा', खोलते ही उड़े पुलिस के होश; एक को पकड़ा तो खुला असली 'राज'
Aurangabad News: गोह पुलिस ने गुप्त सूचना पर नंदकिशोर शर्मा के घर छापा मारा। घर से तीन देसी कट्टे, 44 जिंदा कारतूस और दो खोखे मिले। पुलिस ने नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। नंदकिशोर पर पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज है।;
बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाने में पुलिस ने नंदकिशोर शर्मा को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नंदकिशोर अपने घर में हथियार छिपा कर रखे हुए है। इस सूचना पर पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा। छापेमारी में तीन देसी कट्टे, 44 जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। ये हथियार अनाज के बोरे में छिपाकर रखे गए थे। नंदकिशोर पर पहले से ही मारपीट का एक मामला दर्ज है।
गोह थानाध्यक्ष सुदीश कुमार, एसटीएफ टीम के साथ अल्हन परासी गांव पहुंचे। यहां नंदकिशोर शर्मा के घर को घेर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को अनाज के बोरे में छिपाकर रखे गए हथियार मिले। पुलिस ने तीन देसी कट्टे, 44 जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए। नंदकिशोर शर्मा उर्फ शंकर शर्मा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि नंदकिशोर पर पहले से ही गोह थाने में एक मामला दर्ज है। यह मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। थाना कांड संख्या 244/22 के तहत यह मामला दर्ज है। पुलिस नंदकिशोर से पूछताछ कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि हथियार कहां से आए थे। फिलहाल नंदकिशोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।