लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क 24 घंटे में तबाह कर दूंगा... सांसद पप्पू यादव की खुली चुनौती
Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है। गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली। अब सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी है।;
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है।
दरअसल, शनिवार रात को तीन अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी। रविवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है।
इस घटना के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है। उन्होंने लिखा कि ये देश है या हिजड़ों की फौज, जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा। इससे पहले एक अन्य पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा था कि महाराष्ट्र में घोर जंगलराज है, Y सुरक्षा प्राप्त सरकार समर्थित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है! उन्होंने आगे कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद है, भाजपा गठबंधन सरकार अपनी पार्टी के इतने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों का क्या होगा?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने लिखा है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब दुरुस्त रखे, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। अगर कोई हमारे किसी भाई की हत्या करवाएगा तो हम उसका जवाब जरूर देंगे।