BPSC News: बीपीएससी के छात्रों पर कहर बनकर टूटी पटना पुलिस, मार लाठी के तोड़ दिया!

सचिवालय की तरफ निकले बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। साथ ही छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बीपीएससी अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है।;

Update: 2024-12-29 16:21 GMT

पटना: बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना पुलिस आज कहर बनकर टूटी है। बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे छात्रों पर पटना पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन पर लाठीचार्ज किया है। इस दौरान कई छात्रों को चोट लगी है। वहीं, बीपीएससी के छात्र अपनी मांगों को लेकर वहां डंटे हुए हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।

दरअसल, छात्र जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन कर रहे थे। वह डाकबंगला चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे। लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे। छात्रों को पटना पुलिस ने लाठी के बल पर यहां से खदेड़ दिया है। छात्र हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, बीपीएससी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से छात्रों को खदेड़ दिया है।

वहीं, पटना सेंट्रल की एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है। हमने उनसे वहां से हटने का अनुरोध किया। उनसे कहा कि वे अपनी मांगें हमारे समाने रखें, हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन वे अड़े रहे। प्रशासन के साथ उनलोगों ने धक्का मुक्की की है। अंत में हमें वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा है। हमलोगों ने बीच में आकर उन्हें हटाया है।

पुलिस का कहना है कि छात्रों के प्रदर्शन की वजह से बड़ी संख्या में यहां जाम लग गया था। जाम में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए थे। इसकी वजह से कार्रवाई की गई। वहीं, छात्रों का कहना है कि कई दिनों से उनका प्रदर्शन चल रहा है लेकिन कोई भी सरकारी प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है। छात्रों ने प्रशांत किशोर की अगुवाई में मार्च किया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। 

Similar News