बिहार: बाप निर्विरोध निर्वाचित हुआ पंच, बेटे ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
बिहार के मोतिहारी से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर पिता के जगह पर पुत्र ने वार्ड पंच के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली।;
मोतिहारी: नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में कुछ भी संभव है। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में जिसने निर्विरोध जीत दर्ज की। वहीं निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के जगह पर पद और गोपनीयता की शपथ उसका पुत्र लेता है। यह पूरी कहानी पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया प्रखंड स्थित लोहरगांवा पंचायत में ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 2 में हुए पंच पद के चुनाव से जुड़ा हुआ है। हालांकि, निर्विरोध निर्वाचित पंच पिता की जगह पुत्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेना महंगा पड़ गया है। केसरिया प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने स्थानीय थाना में आरोपी पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
गुरुवार को दिलाई गई थी शपथ
दरअसल, पंचायत उपचुनाव में मुन्ना के पिता शैलेन्द्र महतो लोहरगांवा ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या दो से पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ ने शपथ दिलाई। इसमें मुन्ना कुमार ने अपने पिता की जगह शामिल होकर वार्ड पंच के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली। जिसकी भनक भी अधिकारियों को नहीं लगी। जिस शपथ ग्रहण की खबर विभिन्न समाचार पत्रों में तस्वीर के साथ प्रकाशित हुई। जिसके बाद मामला काफी गरम हो गया और ग्रामीणों ने शैलेन्द्र महतो की जगह उसके पुत्र मुन्ना कुमार के शपथ लेने की जानकारी बीडीओ कुमुद कुमार को दी।
आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
बीडीओ ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की। जिसके बाद बीडीओ ने आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर,मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों के अनुसार, शैलेन्द्र महतो लंबे समय से बाहर हैं, तो शैलेंद्र के पुत्र मुन्ना ने अपने फेसबुक आईडी से अपने पिता की तस्वीर निकाली और उसी तस्वीर के सहारे पंच पद के लिए नामांकन किया। वहीं निर्विरोध निर्वाचन के बाद सर्टिफिकेट को भी मुन्ना ने ही प्राप्त किया और शपथ भी ले लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
वहीं इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामला संज्ञान में आने के साथ ही पिता के बदले शपथ लेने वाले पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उसने जालसाजी करके गलत ढंग से शपथ लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के तरफ से एक आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।