Bihar Police: बेल चाहिए तो बेड शेयर करो... दारोगा बिलाल खान ने युवती से मांगे 'रिश्वत', अब SP ने लिया एक्शन
Bihar News: समस्तीपुर के पटोरी थाने में एक दारोगा ने युवती से जमानत के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। युवती ने दारोगा की बातचीत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में एक दारोगा पर युवती से बेल के बदले 'बेड शेयर' मांगने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना वीडियो में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोपी दारोगा बिलाल खान को एसपी अशोक मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना एक साल पुराने फोटो वायरल मामले से जुड़ी है, जिसकी जांच बिलाल खान ही कर रहे थे। वहीं, पीड़िता का कहना है कि उसने कोई फोटो वायरल नहीं की थी। उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। जमानत के लिए वह थाने गई थी, जहां उसे इस स्थिति का सामना करना पड़ा।
दरअसल,पटोरी थाने में तैनात दारोगा बिलाल खान पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि दारोगा ने उससे जमानत के बदले 'बेड शेयर' करने की मांग की। यह घटना दारोगा के निजी क्वार्टर में घटी। युवती अपने परिवार के साथ एक मामले में जमानत के लिए थाने गई थी। दारोगा ने उसे अपने क्वार्टर में बुलाया और वहां गलत काम करने की कोशिश की। इस पूरी घटना को युवती ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दारोगा युवती को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। वह कह रहा है कि अगर बेड शेयर नहीं किया, तो हाईकोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
वीडियो में युवती दारोगा का विरोध करती हुई साफ दिख रही है। वह बार-बार कह रही है कि सर... हमसे यह सब नहीं होगा। लेकिन दारोगा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। युवती की हिम्मत और सूझबूझ से यह पूरा मामला सामने आ सका। उसने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यह मामला एक साल पुराने फोटो वायरल कांड से जुड़ा है। युवती के खिलाफ एक साल पहले फोटो वायरल करने का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले की जांच दारोगा बिलाल खान कर रहे थे। उन्होंने इसी बहाने युवती को अपने क्वार्टर में बुलाया और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। वीडियो सामने आने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बीके मेधावी से जांच करवाई। जांच में दारोगा पर लगे सभी आरोप सही पाए गए। एसपी ने बताया कि आरोपी दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।