'शाहिद सर ने गाल पर चौंक लगाई, गोद में उठाया', लड़कियों के आरोपों से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बच्चियों ने स्कूल के सहायक शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया है। बच्चियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सभी बच्चियां प्री हॉस्टल में रहती हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2024-12-17 13:59 GMT

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है। छात्राओं ने शिक्षक पर कई आरोप लगाए हैं। स्कूल की बच्चियों का कहना है कि उन्होंने हमारे गाल पर चौंक लगाई। साथ ही शिकायत करने पर कहा कि सब कुछ यही खत्म कर दो। लड़कियों की शिकात पर प्रिंसिपल ने मीटिंग ली लेकिन इसकी सूचना अपने अधिकारियों को नहीं दी।

मंगलवार को जब पैरेंट्स स्कूल पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छह छात्राओं ने सहायक शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें गोद में भी उठाया है। उसकी गाल और पीठ पर चॉक से लिख दिया है।

शिकायत पर स्कूल की महिला टीचर ने कहा कि बात को आगे नहीं बढ़ाओ। पांच दिन पहले अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान भी टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। पीड़ित छात्राएं प्री मेडिकल हॉस्टल में रहती हैं। लड़कियों ने घटित घटना के बारे में हेडमास्टर और हॉस्टल वार्डन को सूचना दी थी। परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। वहीं, बीईओ सदानंद कुशवाहा ने छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं।

बीईओ ने कहा कि हमें सोमवार की शाम इसकी जानकारी मिली है। मंगलवार की सुबह जांच के लिए आया हूं। मामले में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के हेडमास्टर मो. इसराइल अली ने कहा कि तीन छात्राओं ने छेड़छाड़ की जानकारी दी है।

इसके साथ ही बीईओ के निर्देश पर छात्राओं को सनावल पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां सभी के बयान लिए गए हैं, इसके बाद शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Similar News