बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का ये हाल! सदर अस्पताल वालों ने सर्जिकल कैप की जगह पहना दिया 'शूज कवर'

Mangal Panday: बिहार के बेगूसराय में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को अस्पताल निरीक्षण के दौरान सर्जिकल टोपी की जगह जूते का कवर सिर पर पहनाया गया।

Update: 2024-10-21 13:02 GMT

बिहार के बेगूसराय में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रविवार ( 19 अक्टूबर ) को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सदर अस्पताल के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें सर्जिकल कैप की जगह जूते का कवर पहना दिया गया।

मंगल पांडेय अस्पताल का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें जूते के कवर को हेड कवर बनाकर पहना दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

मंगल पांडेय के सिर पर जूते के कवर वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर किसने मंत्री के सिर पर जूते का कवर पहनाकर उनका मजाक बनाने की कोशिश की?

मंगल पांडेय इन दिनों राज्य के सभी सदर अस्पतालों में सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने अस्पतालों को मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। गर्मी के मौसम में उन्होंने अस्पतालों को कम से कम 300 तरह की दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया था ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठकें भी करते हैं। बेगूसराय के अस्पताल का दौरा भी इसी कड़ी में था, लेकिन उनके साथ हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।

Tags:    

Similar News