भागलपुर, देवघर और पूर्णिया के लिए पटना से 'स्पेशल' बसें; जानें किराया और रूट चार्ट

Bihar Bus Service: बिहार में यात्रा अब और आसान होगी। पटना से भागलपुर, देवघर और पूर्णिया के लिए नई बस सेवा शुरू हो रही है।

Update: 2024-12-23 04:08 GMT

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से भागलपुर, देवघर और पूर्णिया के लिए नई बस सेवाओं का शुभारंभ किया है। इन बसों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सेवा यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी। भागलपुर परिवहन निगम को इन बसों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 42 सीटों वाली कुल छह नई बसें भागलपुर परिवहन निगम को मिली हैं। इनमें से दो बसें भागलपुर-पटना, दो पटना-पूर्णिया और दो पटना-देवघर रूट पर चलेंगी। पटना-देवघर रूट पर बस सेवाएं नए साल से शुरू होंगी। यह नई बस सेवा भागलपुर, पूर्णिया और देवघर के लोगों के लिए पटना की यात्रा को और सुगम बनाएगी।

भागलपुर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि इन बसों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। हर सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इन बसों में सफर करके यात्री आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे। महीनों बाद भागलपुर को नई बसें मिली हैं, जिससे लोगों में खुशी है।

यह बस सेवा इसी महीने शुरू हो जाएगी। भागलपुर से पटना के बीच दो बसें चलेंगी। पटना से पूर्णिया और पटना से देवघर के बीच भी दो-दो बसें चलेंगी। भागलपुर डीपो को इन बसों के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। पटना से देवघर के बीच बस सेवा नए साल से शुरू होगी।

भागलपुर से पटना का किराया 332 रुपये होगा। वहीं,भागलपुर से सुल्तानगंज - 40 रुपये, भागलपुर से मुंगेर - 109 रुपये, भागलपुर से लखीसराय - 109 रुपये, भागलपुर से बड़हिया - 222 रुपये, भागलपुर से मोकामा - 253 रुपये, और भागलपुर से बख्तियारपुर - 269 रुपये। इन नए बसों और किफायती किराए से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Similar News