24 दिसंबर से पहले मार देंगे... पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से आया कॉल, वीडियो के साथ बताया 'Future'
Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ये धमकियाँ उन्हें उस समय मिल रही हैं जब वह झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।;
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज पाकिस्तान के नंबरों से आ रहे हैं। धमकी देने वाले ने खुद को गोल्डी भाई का आदमी बताया है और कहा है कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए।
पप्पू यादव फिलहाल झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्हें यह धमकी ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए मिली है। एक ऑडियो कॉल 3 मिनट 57 सेकंड लंबा है जिसमें कॉल करने वाला बार-बार कह रहा है कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है। उसने यह भी कहा कि पिछले दिनों नेपाल से भी फोन करके पप्पू यादव को समझाने की कोशिश की गई थी।
धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को उनके जन्मदिन ( 24 दिसंबर ) से पहले मारने की बात कही है। उसने कहा है कि अगर पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगी तो उन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा।
धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांगों, वरना बहुत जल्द मरोगे। पप्पू यादव को बार-बार फोन न उठाने पर दूसरे नंबर से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजे गए। धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर।
उसने आगे लिखा है कि देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो। बस 2 से 3 दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हें खुद को बचाना है, तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जाओ, वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी। समय आ गया है तुम्हारे मरने का। दो से तीन दिन में तुम्हें खबर मिल जाएगा।
धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो भी भेजा है जिसमें एक कार सड़क पर चलते हुए अचानक बम विस्फोट का शिकार हो जाती है। वीडियो के साथ लिखा है 'Your future' फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।