दिल्ली से UP नंबर ट्रक लेकर बिहार आया मोहम्मद नौशाद, कार्टन देख हांफने लगी दरभंगा पुलिस

Bihar News: दरभंगा में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। यूपी नंबर की ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शराब दिल्ली से बिहार लायी जा रही थी।;

Update: 2024-12-09 12:17 GMT

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर यूपी नंबर की ट्रक में अवैध विदेशी शराब की खेप लेकर दरभंगा आ रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर मब्बी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक को पकड़ा। ट्रक से 345 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों में एक दिल्ली का और दूसरा बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है।

दरअसल, मब्बी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप आने वाली है। इस सूचना पर मब्बी थानाध्यक्ष ने वाहन जांच शुरू कर दी। जैसे ही एक यूपी नंबर (UP16HT-7842) की ट्रक पुलिस को देखी, भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में 345 कार्टन अवैध विदेशी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली के नेहाल विहार नांगलोई थाना क्षेत्र के मोहम्मद मजलूम के बेटे मोहम्मद नौशाद आलम और मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के गढोल गांव निवासी मिस्त्री पासवान के पुत्र राहुल पासवान के रूप में हुई है। पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी। इसके अलावा, पुलिस इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि दिल्ली से अवैध शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर मब्बी थाना पुलिस को वाहन जांच के लिए तैनात किया गया था। चेकिंग के दौरान यूपी नंबर की ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक से 345 कार्टन यानी 3026 लीटर शराब बरामद हुई है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News