बिहार यूपी के लिए गुड न्यूज, दिवाली-छठ पर लीजिए वंदे भारत ट्रेन का 'स्पेशल' मजा, जानें रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Train: दीपावली और छठ पर्व पर यूपी से बिहार के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी।;

Update: 2024-10-10 16:31 GMT

दीपावली और छठ के मौके पर घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यूपी-बिहार के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी, यानी दिवाली से 5 दिन पहले से छठ के 8 दिन बाद तक चलेगी। 8 कोच वाली ये ट्रेन इस दौरान 13 फेरे लगाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन छपरा से लखनऊ के बीच चलेगी और वाराणसी इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। वहीं छपरा से यह रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह ट्रेन लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी। लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलने के बाद यह ट्रेन 4 बजकर 30 मिनट पर सुल्तानपुर, 6 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी, 7 बजकर 33 मिनट पर गाजीपुर सिटी, 8 बजकर 33 मिनट पर बलिया और 8 बजकर 55 मिनट पर सुरेमनपुर पहुंचेगी। आखिर में यह ट्रेन रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन छपरा से रात 11 बजे चलेगी और रात 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि स्पेशल वंदे भारत ट्रेन दीवाली और छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। ताकि किसी को घर आने जाने में परेशानी ना हो।

Similar News